
वाल्मीकि धर्म सभा ने मंगलवार को सभा आयोजित कर ललित कुमार वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी। सभा में आचार्य माणिकचंद जी महाराज, नवल पंथ के संत सुरेंद्र जी महाराज, मुकेश कुमार ढकिया, पार्षद प्रतिनिधि विक्रमा सिंह यादव, बसंत कुमार जैदिया, श्याम बिहारी कांगड़ा, बाबूलाल वाल्मीकि, राजू बाल्मीकि आदि थे।